राजस्थान : पेंशनर्स के लिए विभागीय वेबसाइट पर सर्विस मॉडयूल अपडेट, सुविधाओं में वृद्धि


राजस्थान : पेंशनर्स के लिए विभागीय वेबसाइट पर सर्विस मॉडयूल अपडेट, सुविधाओं में वृद्धि
राज्य सरकार ने सिविल पेंशनर्स की सुविधा के लिए पेंशन विभाग की वेबसाइट https://pension.raj.nic.in पर पेंशनर्स सर्विस मॉडयूल को अपडेट किया है। इससे पेंशनर्स को पेंशन भुगतान पीपीओ अधिकृति के अग्रेषण, फॉर्म नम्बर 16, जीवन प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी।
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण निदेशालय के निदेशक संजय सोलंकी ने बताया कि मॉडयूल के अपडेट होने से मासिक पेंशन स्लिप, पेंशन भुगतान का वार्षिक विवरण, आयकर गणना एवं छूट के लिए निवेश घोषणा करना, फॉर्म नम्बर 16 डाउनलोड करना, स्वयं की प्रोफाईल देखना, आवश्यक प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करना, जीवित प्रमाण पत्र अपलोड करना, ई-मित्र कियोस्क डायरेक्टरी की सूचना प्राप्त करना, विवाह, पुनर्विवाह आय एवं विकंलागता प्रमाण पत्र अपलोड करने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


इसके अतिरिक्त पेंशनर्स आधार नम्बर, पेन नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल जैसी बेसिक सूचनाएं भी इसके माध्यम से अपडेट कर सकेंगे। साथ ही डिजिटली हस्ताक्षरित जीपीओ एवं सीपीओ की अधिकृतियां एवं पीपीओ के अग्रेषण पत्र की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे। सोलंकी ने बताया कि इन सुविधाओं के लिए पेंशनर्स को पेंशनर्स लॉगइन में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।