
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, विवाहिता ने फंदा कसा, कार में आग लोगों ने बुझाई बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस वक्त घर में कोई नहीं था। जब बच्चों के रोने की आवाज आई तो पड़ौसी दौड़कर आएं और उन्होंने पुलिस को इसकी इतला दी। थाने के हैड कास्टेबल रामलाल ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मृतका छंलाणी पैलेस के पीछे रहने वाली 26 वर्षीय संजू थी। जिसका पति निर्माण कार्य की मजदूरी करता है और जामसर के पास काम करने गया हुआ था। आत्महत्या से पहले संजू की अपने पति और अपनी सहेली से भी बात हुई थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीहर वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। मृतका संजू के दो बच्चे है।
शहर के नयाशहर थाना इलाके में कोठारी अस्पताल के पास खड़ी एक कार में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग जाने से एकबारगी अफरा तफरी मच गई। शुक्र रहा कि इस समय कार में कोई नहीं था, ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग से कार के आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया। जानकारी मिली है कि करीब डेढ़ बजे कोठारी अस्पताल के पास डॉ. प्रीति कल्ला के घर के आगे खड़ी कार के नीचे से धुआं आता दिखाई दिया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आग की लपटे तेज हो गई। जिसमें बोनट, ईंजन, स्टेयरिंग, ब्रेक, ड्राइवर सीट व उसके पास की सीट जलकर राख हो गई। इस दौरान यहां खड़े लोगों ने पानी और मिट्टी फेककर आगे बुझाने में लग गये। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग ईंधन टैंक तक नहीं पहुंची, अन्यथा ज्यादा नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
जिले के नाल थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि बुधवार रात नाल रोड़ पर कोडमदेसर से बीकानेर दर्शन कर लौट रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अक्षय जोशी की मौत हो गई। जबकि उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार अरूण भाट व नरेन्द्र गंभीर घायल हो गये। जिन्हें राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल लाया गया।
You must be logged in to post a comment.