

*संभागीय आयुक्त के निर्देश पर दस बीघा में गंदे पानी की सब्जियां नष्ट करवाई v *Video: Using a bulldozer destroyed vegetables of dirty water in ten bighas
बीकानेर, 23 मार्च। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार गुरुवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने वल्लभ गार्डन के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्र में गंदे पानी से उगाई गई सब्जियों को नष्ट करवाया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि गंदे पानी से सब्जियां उगाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गंदे पानी से सब्जी उगाने वाले स्वतः ही इसे नष्ट कर दें, अन्यथा प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो : बुलडोजर चलाकर दस बीघा में गंदे पानी की सब्जियां नष्ट करवाई Video: Using a bulldozer destroyed vegetables of dirty water in ten bighas
You must be logged in to post a comment.