Crime : हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस की पिस्तौल छीनी, फायरिंग में हुआ घायल

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Crime : हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस की पिस्तौल छीनी, फायरिंग में हुआ घायल History sheeter snatched police pistol, injured in firing बीकानेर । पुलिस अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बीकानेर में व्यास कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर दीपू उर्फ़ दीपेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। पुलिस के मुताबिक सैरुणा थाना क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच गुरुवार देररात को मुठभेड़ हुई। ये हिस्ट्रीशीटर 15 से अधिक मुक़दमों में नामज़द है, जिसे पुलिस पकड़ने गई तो पुलिस पर फ़ायरिंग कर दीं। पुलिस ने जवाबी हमले में बदमाश पर गोली चलाई और घायल अवस्था में हॉस्पिटल लेकर पहुंची ।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर सीएडी कॉलोनी हाल आरके पुरम निवासी दीपू उर्फ दिपेन्द्र उर्फ दिपेन्द्रसिंह 27 पुत्र आसवीर सिंह राजपूत को पुलिस टीम सैरुणा थाना क्षेत्र से बीकानेर ला रही थी। इसी बीच रास्ते में बदमाश ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और पुलिस कर्मचारियों पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। On the way, the miscreant snatched the police pistol and tried to escape by firing at the police personnel. The police team tried to stop him. पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाश दीपेन्द्र के पैर पर गोली मार कर काबू में किया।

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद शहर के सीओ व थानाधिकारी भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जाब्ता बुला लिया गया। बदमाश की सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जेएनवीसी थाने का एचएस है, जिस पर लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस सैरुणा थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर बीकानेर ला रही थी। तब यह घटना हुई। पुलिस के किसी भी अधिकारी-जवान को गोली नहीं लगी। पुलिस ने तुरंत संभलते हुए आरोपी को जवाबी फायर कर दबोच लिया।

On the way, the miscreant snatched the police pistol and tried to escape by firing at the police personnel. The police team tried to stop him.

History sheeter snatched police pistol, injured in firing

हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस की पिस्तौल छीनी, फायरिंग में हुआ घायल

रास्ते में बदमाश ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और पुलिस कर्मचारियों पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की।

%d bloggers like this: