मृत मां की चुनरी से बंधा हुआ मिला बेटे का शव…, 6 दिन से गुमशुदा थे

  • bikanerdailynews
  • 06/02/2023
  • Comments Off on मृत मां की चुनरी से बंधा हुआ मिला बेटे का शव…, 6 दिन से गुमशुदा थे
0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

मृत मां की चुनरी से बंधा हुआ मिला बेटे का शव…, 6 दिन से गुमशुदा थे

बीकानेर (CPM PR) । यहां के नहरी इलाके छत्‍तरगढ़ से बीते 6 दिनों से गुमशुदा मां और बेटे के शव नहर की गहराई में मिल गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान उन्हें नहर में ही तलाश रहे थे क्योंकि महिला का मोबाइल एवं दूसरा सामान नहर के पास ही मिले थे। ऐसे में उसके नहर में कूदने की आशंका थी। बताया जा रहा है कि अपने पीहर से ससुराल के लिए निकली महिला (अनिता) ने चुनरी से अपने डेढ़ वर्ष के बेटे को पेट से बांधा होगा और फिर नहर में छलांग लगा दी होगी। ऐसे में लगातार उसे नहर में ही खोजा जा रहा था।

छत्‍तरगढ़ थानाप्रभारी जयकुमार की जानकारी के मुताबिक मां-बेटे के शव पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिये गए है। मौके पर सीओ विनोद कुमार सहित अन्‍य अधिकारी पहुंचे । विदित रहे कि महिला (अनिता) अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ 6 दिन पहले छत्तरगढ़ के 5 जीएम राणेर से रावला के बारह केएनडी अपने ससुराल के लिए निकली थी। उसके शाम तक वह ससुराल नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया था। पुलिस और परिवारजनों की ओर से की गई खोजबीन के दौरान उसका मोबाइल व बैग इंदिरा गांधी नहर के पास मिले। तब से उनकी खोज नहर में की जा रही थी। थानाप्रभारी जयकुमार के मुताबिक महिला ने यह घातक कदम क्‍यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।

(CPM PR) = copy media, partial re-write

bikanerdailynews

freelancer