राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण – मुख्यमंत्री गहलोत

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Termination of Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership is another example of dictatorship – Chief Minister Gehlot

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण – मुख्यमंत्री गहलोत Termination of Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership is another example of dictatorship – Chief Minister Gehlot राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ” राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी यह ना भूले कि यह तरीका उन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। राहुल गांधी देश की आवाज है, जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया। इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है।”केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय के सेक्रेटरी जनरल उत्पल कुमार सिंह ने नोटिफिकेशन निकालकर लोकसभा सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया है। 23 मार्च से ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

नोटिफिकेशन में लिखा है कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी को चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट, सूरत से दोषी ठहराए जाने पर केरला के वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्यता से डिसक्वालीफाई किया जाता है।उन्हें दोषी ठहराए जाने की तारीख 23 मार्च 2023 से ही भारतीय संविधान के आर्टिकल 102 (1)(e) के प्रावधानों और रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट 1951 के सेक्शन 8 के तहत यह यह एक्शन लिया गया है।

%d bloggers like this: