किरायेदार को पीनी थी शराब, पड़ोसी के नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए…

  • bikanerdailynews
  • 28/02/2022
  • Comments Off on किरायेदार को पीनी थी शराब, पड़ोसी के नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए…
0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

सीकर। पुलिस ने घर में चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। शराब के रुपयों लिए उसने पड़ोसी के घर में ही चोरी की। आरोपी नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर गया था। पूछताछ में कई वारदात खुलने की संभावना हैं।

सीकर के दांतारामगढ़ थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि महेन्द्र कुमार ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि वह किराए के मकान में रहता है । चोर घर से दस हजार रुपए नगद, एटीएम कार्ड, चैक बुक, घरेलू सामान के साथ सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपी गोविंद राम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना कबूल किया।

पड़ोसी युवक ही निकला चोर
थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करना शुरू किया। कॉल डिटेल भी निकाली गई। जांच में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाला गोविंद राम घटना के समय एक दो बार घर आया था। संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो, चोरी करना कबूल कर लिया।

शराब के लिए पैसे खत्म होने के कारण की चोरी
थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि आरोपी गोविंद राम शराब पीने का आदी है। शराब के लिए पैसे खत्म होने के बाद उसने चोरी करने की योजना बनाई। रैकी के दौरान उसे पता चला की पड़ोस के घर पर कोई नहीं है। इसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । आरोपी ने चोरी का सामान चुराकर छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

bikanerdailynews

freelancer