Read Time:1 Minute, 3 Second
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट लाठियों से मारपीट की गई है। मारपीट में युवक गंभीर घायल हो गया।

इस संबंध में पीडि़त ने दो नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को महादेववाली निवासी जगदीश पुत्र पन्नाराम जाट ने गांव के ही बाबूलाल पुत्र ओमप्रकाश सारण व श्योपतराम पुत्र पन्नाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि इन्होंने एकराय होकर उसका रास्ता रोका और उसके साथ लाठियों से मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
