देखें वीडियो : पंजाबी समाज की राजनैतिक क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने पर पूरी ताकत लगाकर काम कर रही है राष्ट्रीय पंजाबी महासभा – जुनेजा
अरविन्द मिढ्ढ़ा राजस्थान कन्वीनर नियुक्त
खुशखबरी जल्द मिलेगी
पंजाबी भाषा को अमल में लाए सरकार
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पंजाबी समाज के लोग पहुंचे


राष्ट्रीय पंजाबी महासभा समाज के हकों को लेकर एक्शन में है। पंजाबी एकता को मजबूती प्रदान करने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित राजनैतिक क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने पर भी पूरी ताकत लगाकर काम कर रही है।

इस कड़ी में बीकानेर के सागर होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने कहा कि समाज आज देशभर में पंजाबी समाज की मजबूत पकड़ होने के बावजूद राजनीतिक स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा। हमें एकजुटता के साथ अपनी मांग राजनैतिक दलों के समक्ष रखनी है।
अरविन्द मिढ्ढ़ा राजस्थान कन्वीनर नियुक्त
जुनेजा ने बीकानेर के अरविंद मिढ्ढ़ा को राजस्थान के कन्वीनर का दायित्व देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा । उन्होंने कहा कि महासभा समाज में अपनी जिम्मेदारी मानते हुए प्रत्येक जिला स्तर पर सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। मिढ्ढ़ा ने कहा कि वे सभी के सहयोग से महासभा और समाज हित में कार्य कर उद्देश्यों को पूरा करने में कसर न छोड़ेंगे। पंजाबी समाज की अपनी एक अलग पहचान और अपनी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए पूरे देश में इस तरह के आयोजन किये जा रहे है। हम चाहते है कि समाज को राजनैतिक क्षेत्र में भी स्थान मिलें तभी हम समाज का भला कर पाएंगे।
अरविन्द मिढ्ढ़ा ने कहा https://youtube.com/shorts/INK0VKSZNYY?feature=share
पंजाबी भाषा को अमल में लाए सरकार
जुनेजा ने कहा कि महासभा की प्रमुख मांगों में शामिल है पंजाबी भाषा को दूसरे दर्जे की भाषा के तौर तवज्जो मिले। पत्र व्यवहार पंजाबी में हो। अरोड़ा खत्री आयोग बने।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पंजाबी समाज के लोग पहुंचे
जुनेजा ने लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन और संस्था के प्रदेश संरक्षक राजीव अरोड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता सहित समाज रत्नों की सफलता को समाज के पुरोधाओं का कठिन परिश्रम बताया। और समाज की बात सुनने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज अपनी एक अलग पहचान रखता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पंजाबी समाज के लोग पहुंचे है। बॉलीवुड से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में पंजाबी समाज ने मुकाम पाया है।
खुशखबरी जल्द मिलेगी
जुनेजा ने राजनीतिक नियुक्तियों संबंधी संकेत देते कहा कि जल्द ही समाज को खुशखबरी मिलेगी। बीकानेर में भी प्रबल संभावना की बात कही। ज्ञात रहे कि संस्था ने 18 स्टेट में 5450 पदाधिकारी बना दिये हैं। साथ ही 13 स्टेट 140 संसदीय सीटों पर समाज प्रभाव रखता है। लेकिन फिर उस स्तर पर राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है।
मौजूद रहे समाज के मौजिज
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा
समाज संस्था से जुड़े शहर के गणमान्य पदाधिकारियों ने शिरकत की ओर पंजाबी समाज की एक जुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया गया।
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने पंजाबी में कहा कि… 👇