

जयपुर को मिले राहत के छींटे, बाकी जिलों को इंतजार sprinkling of relief to jaipur, waiting for the rest of the districts
जयपुर । प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। आज देर शाम जयपुर में हल्की बारिश हुई। एक आध जगह छोटे आकार के नाममात्र ओले भी दर्शन दे गए। Light rain fell in Jaipur. Even small hailstones of small size were visible at one place. आंधी के साथ शहर के आसमान को बादलों ने घेर लिया। इसके कुछ ही देर बाद राहत की बारिश गिरने लगी। जिसके बाद तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। इस बीच, राहत की खबर यह हे कि जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में अगले 24 घंटे आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, चूरू, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश के आसार है।
आपको बता दें कि शनिवार को राजस्थान के करौली में जहां सबसे अधिक से 47.1 डिग्री तापमान रहा। वहीं बाड़मेर के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और तापमान घटकर 44 डिग्री सेल्सियस ही रह गया। इसके साथ प्रदेश के 10 जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। जबकि शुक्रवार को प्रदेश के 20 जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया था।