Railway : बीकानेर मंडल पर संचालित ये रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

  • bikanerdailynews
  • 07/02/2023
  • Comments Off on Railway : बीकानेर मंडल पर संचालित ये रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

Railway : बीकानेर मंडल पर संचालित ये रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवा के मार्ग परिवर्तित तथा अतिरिक्त ठहराव

दक्षिण रेलवे द्वारा पल्लकड़ मण्डल पर जोकट्टे-पाडिल रेलखण्ड के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 22475, हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.02.23, 15.02.23, 22.02.23 और 01.03.23 को हिसार से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया वसईरोड- पुणे -शोलापुर -रायचूर- गुंट्कल- धर्मावरम -येलाहांका -कृष्णराजपुरम- बंगारपेट –जोलरपेट ’ए’ होकर संचालित होगी तथा 2. गाडी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.02.23, 18.02.23 और 25.02.23 को कोयंबटूर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग जोलरपेट ’ए’- बंगारपेट -कृष्णराजपुरम -येलाहांका- धर्मावराम – गुंट्कल- रायचूर- शोलापुर -पुणे -वसई रोड होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 16312 कोच्चुवेली -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस जो दिनांक 11.02.23, 18.02.23 और 25.02.23 को कोच्चुवेली से रवाना होगी वह मंगलोर जंक्शन पर 15 मिनिट अतिरिक्त ठहराव करेगी।


bikanerdailynews

freelancer