हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार सहित ये ट्रेनें फिर चलाई जा रही, कोहरे के कारण रद्द/आंशिक रद्द थी

  • bikanerdailynews
  • 28/02/2022
  • Comments Off on हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार सहित ये ट्रेनें फिर चलाई जा रही, कोहरे के कारण रद्द/आंशिक रद्द थी
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

*कोहरे के कारण रद्द/आंशिक रद्द की गई रेलसेवाओं का संचालन बहाल*


*अजमेर-सियालदाह-अजमेर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एवं हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार का संचालन होगा* *प्रारम्भ*
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सर्दी के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण रद्द/आंशिक रद्द रेलसेवाओं का संचालन बहाल किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण कुछ रेलसेवाओं को दिनांक 01.12.2021 से 28.02.2022 तक रद्द/आंशिक रद्द किया गया था। अब निम्न रेलसेवाओं का नियमित समय सारणी अनुसार निम्नानुसार संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.03.22 तथा सियालदाह से दिनांक 02.03.22 से संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्स. रेलसेवा अजमेर से दिनांक 03.03.22 तथा अमृतसर से दिनांक 04.03.22 से संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन एक्स. रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 01.03.22 तथा हरिद्वार से दिनांक 01.03.22 से संचालित होगी।

bikanerdailynews

freelancer