
Bikaner : रंगा जा रहा स्टेडियम, हो रही शहर के मुख्य मार्गों के समस्त डिवाइडरों की मरम्मत
Bikaner: The stadium is being painted, all the dividers of the main roads of the city are being repaired
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने रंग रोगन व सौंदर्यीकरण का काम मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए हैं
District Collector Bhagwati Prasad Kalal has instructed to do the work of coloring and beautification on mission mode.
मिशन मोड पर हो डिवाइडरों की मरम्मत, रंग रोगन व सौंदर्यीकरण का काम- जिला कलक्टर
District Collector Bhagwati Prasad Kalal has instructed to do the work of coloring and beautification on mission mode.
न्यास और निगम को समन्वय कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
Instructions to coordinate trust and corporation to complete the work
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के लिए डॉ करणी सिंह स्टेडियम में तैयारियां जारी,
Preparations continue at Dr. Karni Singh Stadium for National Culture Festival
बीकानेर , 7 फरवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शहर के मुख्य मार्गों के समस्त डिवाइडरों की मरम्मत, रंग रोगन व सौंदर्यीकरण का काम मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए हैं । जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम और नगर विकास न्यास अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर से गुजरने वाले सभी मुख्य मार्गों पर बने डिवाइडरों की मरम्मत, रंग- रोगन के काम में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिक नियोजित करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस कार्य के लिए नगर निगम और नगर विकास न्यास समन्वय करते हुए कार्य करें। शहर के किसी भी डिवाइडर पर झाड़ झंकाड, टूट-फूट ना मिले । न्यास और निगम के वरिष्ठ अधिकारी कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि डिवाइडर के आस पास व मार्जिन क्षेत्र में एकत्र मिट्टी इत्यादि को भी हटवाया जाए और साफ – सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
*डॉ करणी सिंह स्टेडियम में रंग रोगन का काम जारी*
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में मरम्मत और रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के सौंदर्यकरण के साथ-साथ साफ़ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।जिला कलक्टर ने बताया कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के तहत देशभर के करीब एक हजार लोक कलाकार बीकानेर आएंगे, इसके मद्देनजर विशेष तैयारियां करवाई जा रही है।