दो वर्ष की सजा प्रकरण के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता रद्द

सोशल मीडिया पर शेयर करें

दो वर्ष की सजा प्रकरण के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता रद्द नई दिल्ली (#RahulGandhi, #LokSabha, #membership, #cancil, ) । मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। वे केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में शुक्रवार को एक पत्र जारी किया गया है। ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इस मामले में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी।

आपको यह भी बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में फैसला दिया था कि अगर किसी जन प्रतिनिधि जैसे विधायक या सांसद को 2 साल या उससे ज्यादा की सजा दी जाती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर सजा के खिलाफ प्रतिनिधि ऊपरी अदालत में अपील करता है तो यह नियम लागू नहीं होगा।

%d bloggers like this: