चांद लाया मुक़द्दस माह-ए-रमज़ान, पहला जुम्मा, लोगों में रोजे और इबादत का नूर

सोशल मीडिया पर शेयर करें

symbol

चांद लाया मुक़द्दस माह-ए-रमज़ान, पहला जुम्मा, लोगों में रोजे और इबादत का नूर
The moon brought the holy month of Ramadan, the first Jumma, people fast and the light of worship
रमज़ान माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखते हैं और इबादत में दिन-रात गुजारते हैं

बीकानेर। गुरुवार की शाम जैसे ही चाँद के दीदार हुए, मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने अपने परिवारजनों और साथियों को मुकद्दस माह रमज़ान शुरू होने की सूचना पहुंचाई। लोग ढलती शाम से ही चांद देखने की हसरत लिए थे। मग़रिब की नमाज़ के बाद अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़े लोगों ने चाँद का दीदार किया। विश्व में अमन, चैन और ख़ुशहाली की दुआएं मांगी। ईदगाह कमेटी के सदर हाफ़िज़ फ़रमान अली के मुताबिक़ अब से पूरा महीना सुबह सेहरी कर के रोज़े की शुरुआत होगी और दिनरात इबादत करते हुए अल्लाह का शुक्र अदा किया जाएगा। रमजान का पहला जुम्मा भी आज है इसलिए मस्जिदों में नमाजियों के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।


इधर, खुशियाँ, बाजारों में उमड़े लोग

मस्जिदों में तरावीह की नमाजें शुरु
इस्लाम में विशेष पाकीजा माने जाने माहे रमजान का आगाज आज से हो गया। लोगों ने आज पहला रोजा रखा है।
बीते दिन गुरुवार को रमजान के चांद
का दीदार होने पर सोशल मीडिया पर चांद की तस्वीर के साथ मुकद्दस माह रमजान शुरू होने की सूचनाएं वायरल हो गई।


उधर रोजा रखने वालों ने सहरी और इफ्तार
की तैयारी के लिए बाजारों का रुख किया। सायं सब्जी, खजूर आदि फलों, सेवईयां, दूध आदि खरीदने को दुकानों पर तांता लग गया।
रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज, तकरीर, तरावीह, कुरान ख्वानी के लिए खास इंतजाम किए गए।

रमजान का पहला जुम्मा भी आज है इसलिए मस्जिदों में नमाजियों के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए है।

%d bloggers like this: